India dealt an early blow as Rohit Sharma got dismissed cheaply in the mammoth 204 chase. Rohit Sharma departs for 7. Early breakthrough for New Zealand and a massive one! Mitchell Santner floats one up and Rohit miscues it straight to Ross Taylor at backward point. Now, All eyes will be on Virat Kohli and KL Rahul.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला ऑकलैंड में नहीं चला. हिटमैन रोहित शर्मा सस्ते में आउट होकर चलते बने. सात रन बनाकर रोहित शर्मा आउट हुए. दूसरे ओवर में ही रोहित का विकेट गिर गया. मिचेल सैंटनर की चौथी गेंद पर उड़ाने की कोशिश में रोहित कैच थमा बैठे. पिछली गेंद पर रोहित छक्का जमा चुके थे. शॉर्ट बाउंड्री को देखते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज ने एक और लंबी हिट लगाना चाहा. लेकिन, गेंद की लम्बाई को रोहित भांप नहीं पाए. बल्ले के ऊपरी हिस्से पर गेंद लगी और हवा में उठ गयी. इसके बाद बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े रॉस टेलर ने कैच लपकने में कोई भी गलती नहीं की. इस तरह न्यूजीलैंड को पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में मिला.
#RohitSharma #INDvsNZ #Santer #Auckland